ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सींथल पीठाधीश्वर संत प्रवर श्री क्षमाराम जी महाराज का पांच दिवसीय सत्संग नवगछिया में आज से

सींथल पीठाधीश्वर संत प्रवर श्री क्षमाराम जी महाराज का पांच दिवसीय सत्संग नवगछिया में आज से
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। श्री ज्ञान यज्ञ सत्संग समिति नवगछिया द्वारा पंच दिवसीय सत्संग का आयोजन 2 मई मंगलवार से 6 मई शनिवार तक महिला सत्संग भवन नवगछिया में होने जा रहा है। 
इसकी जानकारी देते हुए समिति के प्रमुख सदस्य शंकर लाल चिरानिया ने बताया कि सत्संग प्रतिदिन दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। जिसका पहला चरण सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित होगा। 
वहीं दूसरा चरण संध्या 7:00 बजे से रात्रि के 9:00 तक आयोजित होगा। यह पांच दिवसीय सत्संग स्थानीय बाल भारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड के सामने महिला सत्संग भवन में आयोजित किया गया है। 
जहां सींथल पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 संत प्रवर श्री क्षमाराम  महाराज के द्वारा सत्संग प्रवचन किया जाएगा। इस सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर लाल चिरानिया, दिनेश सरार्फ, दयाराम चौधरी आदि प्रमुख रूप से लगे हुए हैं।