युवा मंच की प्रांतीय त्रयोदशम कार्यकारिणी की प्रथम बैठक नवगछिया में हुई संपन्न
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। मारवाड़ी युवा मंच के बिहार प्रांतीय त्रयोदशम कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 30 अप्रैल को नवगछिया में नवगछिया शाखा एवं नवगछिया जागृति शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता
प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप जी सिंघी ने की। इस बैठक में आकाश अग्रवाल, प्रशांत खंडेलिया और निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष विकास खंडेलिया मौजूद रहे। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री उज्जवल तुलस्यान ने किया। वहीं राष्ट्रीय संयोजक के रूप में निखिल चिरानियां उपस्थित थे।
नवगछिया के शाखा अध्यक्ष पारस खेमका तथा नवगछिया जागृति शाखा अध्यक्ष सपना शर्मा भी मौजूद थी। इस बैठक में त्रयोदश्म सत्र के लिए गठित टीम में प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय युवा अमित जी खेमका , प्रांतीय सहायक मंत्री युवा नितिन दहलान ,कोकिला अग्रवाल एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण एवं फोरम सदस्य उपस्थित रहे।
सत्र की इस प्रथम बैठक में सर्वप्रथम पदाधिकारियों को शपथ पाठ करवाया गया ।सभी शाखाओं हेतु कई कार्यक्रम निर्धारित किए गए और साथ ही कई अहम निर्णय भी ल राष्ट्र द्वारा जो दिशा निर्देश दिए जाते हैं, उनको पदाधिकारियों द्वारा शाखाओं में लागू करवाने का पूरा प्रारूप बनाया गया। युवा विकास, खेलकूद, रक्तदान, राष्ट्रीय युवा भवन, पर्यावरण संरक्षण, कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान, नारी चेतना, मारवाड़ी भाषा, मंच विस्तार, समाज सुधार, अमृत धारा, आनंद सबके लिए, जनसेवा, मैट्रिमोनी, स्वास्थ्य और अन्य कई सेवाओं के विषय में गहन चर्चा हुए और आने वाले समय में इस पर कैसे कार्य किया जाए, इसकी रूपरेखा बनाई गई।
सभी पदाधिकारियों के आपसी विचार विमर्श और चिंतन से बिहार प्रांत को नए सेवा प्रकल्पों और शाखाओं से बेहतर समन्वय के लिए कई सुझाव भी मिले।
कई रूप में यह बैठक शानदार रही और आगे निश्चित रूप में आने वाले समय में बिहार प्रां को और समृद्ध बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।