नवगछिया में आदित्य विजन के 108वें स्टोर का हुआ भव्य शुभारंभ
राजेश कनोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। आदित्य विजन के 108वें नए शोरूम का उद्घाटन नवगछिया के गौशाला रोड में हाई स्कूल के समीप भव्य शुभारंभ बुधवार को किया गया। मौके पर बिहार भर के कई रिटेल स्टोर के संचालकों और ग्राहकों के साथ दीप प्रज्वलन करने के बाद आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि आदित्य विजन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बिहार का सबसे पहला सूचीबद्ध इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चैन है। इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों, शुभचिंतकों, सहयोगियों तथा ग्राहकों को उनके विश्वास के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि अपनी योग्यता, लगन और कर्मठता से आदित्य विजन को 1999 में पहले शोरूम से आज 108वें शोरूम तक का सफर प्राप्त करने में सहयोग मिला है। इस दौरान अपने ग्राहकों की सुविधा का निरंतर ख्याल रखा गया है। जिससे उन्हें उनकी खरीदारी में अधिक से अधिक सहूलियत दी जा सकी है।
आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि आदित्य विजन बिहार और झारखंड एवं उत्तर प्रदेश का इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चैन है। जो आज के समय में घरेलू उपकरण निर्माता सभी सम्मानित कंपनियों जैसे एलजी, सैमसंग, सोनी, वर्लपूल, फुलटस, हिताची, डाइकिन, ब्लू स्टार, हैवेल्स, लॉयड्स, हायर, गोदरेज, पीसीएल, पैनासोनिक, आईएफबी, सिंफनी, केन स्टार, बजाज, उषा, फिलिप्स, कैंट मिनरल आरओ, आसुस लैपटॉप एवं स्मार्टफोन में एचपी, डेल, एसआर, नोकिया, एप्पल, सैमसंग, वीवो, रेडमी, ओप्पो, रियल मी इत्यादि का संगम स्थल है। जहां ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार हर प्रकार का घरेलू उपकरण या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अच्छी कीमतों में प्राप्त होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आदित्य विजन के ग्राहक हेल्पलाइन आदित्य सेवा के अधिकारी सप्ताह के सातों दिन ग्राहकों की मदद के लिए उपस्थित रहते हैं। आदित्य विजन की विशेषता इसके उच्च स्तरीय कुशल स्टाफ का होना तथा सही सामान कम कीमत में उपलब्ध कराना, एक्सचेंज की उचित सुविधा के साथ-साथ सेम डे फ्री होम डिलीवरी एंड इंस्टॉलेशन है। अधिक से अधिक सम्मानित ग्राहकों को मित्रवत सेवा तथा अधिक जानकारी के लिए आदित्य विजन सेवा उपलब्ध है। मौके पर नवगछिया स्थित स्टोर मैनेजर ऋषिकेश झा तथा भागलपुर स्टोर मैनेजर आशुतोष कुमार तथा ग्राहक सुजीत कुमार सुमन, केशव सराफ, विनय प्रकाश भी मौजूद थे।