ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दीक्षांत समारोह में अब धोती कुर्ता एवं सलवार कुर्ता का भी मिला विकल्प

दीक्षांत समारोह में अब धोती कुर्ता एवं सलवार कुर्ता का भी मिला विकल्प
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में 26 अप्रैल को होने वाले दीक्षांत समारोह में छात्र व छात्राओं के लिए ड्रेस का एक और विकल्प उपलब्ध होगा। 
छात्र अब धोती-कुर्ता भी पहन सकेंगे और छात्राएं सलवार-कुर्ता पहन सकेंगी। इससे पहले जब विवि ने ड्रेस कोड की सूची जारी की थी तब छात्रों के लिए सिर्फ कुर्ता-पायजामा व छात्राओं के लिए साड़ी तय थी। 
यह जानकारी पीआरओ दीपक कुमार दिनकर ने देते हुए बताया कि अब विवि ने जो सूची जारी की है उसमें छात्रों के लिए धोती- कुर्ता के साथ कुर्ता-पायजामा व छात्राओं के लिए साड़ी के साथ सलवार कुर्ता का भी विकल्प दिया गया है। हालांकि रंग नहीं बदलेगा। 
छात्राओं के लिए सलवार उजली और कुर्ता लेमन यलो जबकि साड़ी रेड बॉर्डर के साथ लेमन यलो और लाल ब्लाउज रहेगा। छात्रों के लिए उजली धोती और उजला कुर्ता तथा कुर्ता- पायजामा भी उजला तय किया गया है।