ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर में नामांकन के लिए स्कूल और कॉलेजों की सूची बिहार बोर्ड ने की जारी

इंटर में नामांकन के लिए स्कूल और कॉलेजों की सूची बिहार बोर्ड ने की जारी
नव-बिहार समाचार, पटना। इस साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राज्य के 10266 स्कूलों व कॉलेजों में इंटर में नामांकन लिया जायेगा। 




इसके लिए बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन के लिए राज्य के सभी विद्यालयों और कॉलेजों की सूची जारी कर दी गई है। सभी सरकारी व निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज व संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों की सूची शनिवार को जारी कर दी गई है। ओएफएसएस के संयुक्त सचिव ने कहा कि इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी शिक्षण संस्थानों के विषयवार एवं संकायवार सीटों की संख्या ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। 
वेबसाइट https://ofssbihar.in पर जाकर विषयवार सूची देखी जा सकती है। जिन शिक्षण संस्थानों के प्रधान को समिति द्वारा वेबसाइट पर अपलोड की गयी सूची के संबंध में कोई आपत्ति है, वे 26 अप्रैल शाम पांच बजे तक समिति के इमेल आइडी bsebjsofss@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बोर्ड 26 अप्रैल के बाद आपत्तियों पर विचार नहीं करेगा। बोर्ड द्वारा तैयार किए गए शिक्षण संस्थानों की सूची के संबंध में यदि कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होती है, तो यह माना जाएगा कि संबंधित शिक्षण संस्थानों को समिति द्वारा प्रदान किए गए संकायवार व विषयवार सीट संख्या में कोई आपत्ति नहीं है।