ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आरपीएफ पोस्ट का मंडल सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिया कई आवश्यक निर्देश

आरपीएफ पोस्ट का मंडल सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिया कई आवश्यक निर्देश
नव-बिहार समाचार, नवगछिया । पूर्व मध्य रेल अंतर्गत पड़ने वाले सोनपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अनिरुद्ध चौधरी ने शनिवार को बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत पड़ने वाले महत्वपूर्ण नवगछिया आरपीएफ पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। 
इस क्रम में उन्होंने आरपीएफ पोस्ट पर विभिन्न पंजियों का गहनता से अवलोकन करने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिया। 
इस दौरान लंबित मामलों को निष्पादन करने, विभिन्न अभिलेखों की तैयारी करने को लेकर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्होंने ट्रेनों में तस्करी रोकने को लेकर भी कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही ट्रेनों पर पथराव जैसे अपराध न हो इसके लिये उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल को आवश्यक निर्देश दिया। 
उन्होंने कहा कि हमारे लिये यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिये यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यात्रा के दौरान चोरी और छिनतई की घटना यात्रियों की स्वच्छंद यात्रा में खलल डालता है, इसलिये ध्यान रखें कि इस तरह की घटना न हो, इससे पहले ही कार्रवाई करें। निरीक्षण के क्रम में आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।