ये है शिक्षा का हाल, कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल: कहीं विद्यालय बंद तो कहीं शिक्षक गायब
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड में सरकारी विद्यालयों के समय पर नहीं खुलने और शिक्षकों के अक्सर गायब रहने का सिलसिला लगातार जारी है।

इस मामले की बराबर मिल रही शिकायतों पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला का बुधवार को सुबह 7:10 में औचक निरीक्षण किया तो विद्यालय ही बंद मिला।
मौके पर एक रसोइया और चार बच्चे मिले। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विद्यालय से लौटने के दौरान रास्ते में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार विद्यालय जाते नजर आए।

बताते चलें कि विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों पर शोकाउज के साथ एक दिन का वेतन काटने जैसी कार्रवाई की गयी है। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।



