नवगछिया नगर के प्रिंस गुप्ता बने बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के एक दिवसीय उत्तर बिहार प्रांतीय बैठक किशनगंज में संपन्न हुई। जिसमें नवगछिया नगर के प्रिंस गुप्ता को बजरंग दल का जिला सुरक्षा प्रमुख


और दीपक कुमार को मिलन केंद्र प्रमुख बनाया गया। इस दायित्व की घोषणा सूर्यनारायण, नागेंद्र कुमार समर्थ, शुभम भारद्वाज, पंकज सिंह, प्रह्लाद कुमार एवं उत्तर बिहार सभी जिला के संयोजक की मौजूदगी में की गयी।




