नगर परिषद ने मेन रोड की क्षतिग्रस्त सड़क को कराया दुरुस्त, राहगीरों और वाहन चालकों को होगी सुविधा
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नगर परिषद नवगछिया के मेन रोड स्थित वैशाली चौक के समीप बीच सड़क पर बड़ा गड्ढा होने के कारण व्यवसायियों एवं आम राहगीरों तथा वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नवगछिया नगर परिषद के पार्षद प्रतिनिधि सह जिला जदयू व्यवसाई प्रकोष्ठ के हिमांशु कुमार भगत ने बताया कि मेरे द्वारा ही मौखिक रूप से कार्यपालक पदाधिकारी, प्रधान लिपिक एवं जेई साहब को जानकारी दी गई थी। जिसके बाद उनके द्वारा कार्य करवाया गया। वहीं मौके पर देर रात कार्य करते समय मिले प्रधान लिपिक आलोक गुप्ता ने बताया कि इस स्थान पर सड़क के क्षतिग्रस्त रहने के कारण अक्सर छोटी बड़ी दुर्घटनाएं रोजाना होती रहती थी। अब इसके मरम्मत हो जाने से वाहन चालकों के साथ साथ आम राहगीरों को भी बहुत राहत मिलेगी।






