स्वच्छ भारत मिशन: इस्माइलपुर बना बिहार का पहला ओडीएफ प्लस मॉडल प्रखंड
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत भागलपुर जिले के इस्माइलपुर प्रखंड को बिहार का पहला ओडीएफ प्लस मॉडल प्रखंड घोषित किया गया है।


जिसे लेकर डीडीसी कुमार अनुराग ने ओडीएफ प्लस मॉडल प्रखंड घोषित किये जाने पर खुशी जाहिर की है। साथ ही जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने इसके लिए प्रखंड के सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया है।

बताते चलें कि इस इस्माइलपुर प्रखंड में कुल पांच पंचायत व आठ राजस्व ग्राम हैं। पंचायतों द्वारा सभी आठ ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम घोषित किया गया है। इन सभी ग्रामों के घरों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। स्कूल, आंगनबाड़ी व पंचायत भवन में महिला व पुरुष के लिए क्रियाशील शौचालय उपलब्ध है। इन सभी ग्रामों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है।
इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत चार कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया है। घरों से प्राप्त कचरा का उठाव व निस्तारण प्रसंस्करण इकाई में किया जा रहा है। तरल कचरा प्रबंधन अंतर्गत 105 सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, 11 आउटलेट चैंबर व एक जंक्शन चैंबर का निर्माण कराया गया है। 120 मानव बल द्वारा प्रखंड में स्वच्छता का काम किया जा रहा है।



