ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सावधान! नवगछिया स्टेशन रोड में काफी सक्रिय हैं मोबाइल चोर

सावधान! नवगछिया स्टेशन रोड में काफी सक्रिय हैं मोबाइल चोर 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय स्टेशन रोड के सब्जी बाजार में इन दिनों मोबाइल चोर काफी सक्रिय हो चुके हैं। 
जो भी सब्जी खरीदने वाले लोग सब्जी खरीदने में मशगूल रहते हैं और उनका ध्यान अपने मोबाइल जेब में रखे मोबाइल से हटता है, ठीक उसी समय उनके जेब से मोबाइल चोर मोबाइल को गायब कर दे रहे हैं। इसका अंदाजा सब्जी खरीदने वाले व्यक्ति को बाद में मिलता है। जब पता चलता है तो उसके हाथ कुछ नहीं लगता। इसी प्रकार के कई वारदात लगातार हो रहे हैं।
ताजा जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या आलोक सिंह नवगछिया नगर निवासी के पेंट की जेब में रखा मोबाइल सब्जी खरीदने के दौरान गायब हो गया। जिसकी लिखित सूचना नवगछिया नगर थाना को दी गई है। 
वही जानकारी के अनुसार इससे पहले भी एक डॉक्टर का भी मोबाइल इसी तरह से सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान गायब हो गया। जिसका कोई अता-पता नहीं चल सका। वही आलोक सिंह ने बताया की मोबाइल गायब हो जाने का अनुमान लगते ही मोबाइल की खोज तेजी से शुरु कर दी गई थी। 
इसके बावजूद कुछ भी पता नहीं चल सका। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय स्टेशन रोड स्थित सब्जी बाजार में काफी ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है। इसी क्रम में कुछ मोबाइल चुराने वाले भी उस भीड़ में सब्जी बेचने के बहाने घुसकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। जिस पर स्थानीय नगर प्रशासन अथवा पुलिस प्रशासन की कोई पकड़ नहीं है।