ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के एक कोरोना संक्रमित सहित भागलपुर में मिले आठ संक्रमित, अब तक कुल 51 मिले संक्रमित

नवगछिया के एक कोरोना संक्रमित सहित भागलपुर में मिले आठ संक्रमित, अब तक कुल 51 मिले संक्रमित
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिले के नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आ गया है। 
नवगछिया के नया टोला की एक लड़की कोरोना संक्रमित पायी गयी है। जिसे अस्पताल से कोरोना किट दे कर होम आइसोलेशन पर भेजा गया हैं। पिछले दिनों लड़की के संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। 
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 208 लोगों की कोरोना जांच की गयी थी। विगत पांच दिनों में नवगछिया से चार पॉजिटिव मिले हैं।
इधर भागलपुर जिले में इस साल पहली बार दो साल की बच्ची कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है। जगदीशपुर की रहने वाली यह बच्ची अभी अपने घर में ही रह कर इलाज करा रही है। इसके साथ ही जिले में सोमवार को आठ लोग संक्रमण का शिकार हो गये हैं। बच्ची के अलावा एक 74 साल की महिला एवं मेडिकल छात्र भी संक्रमण का शिकार हैं। 
इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 51 हो गया है। जिसमें 12 संक्रमित दूसरे जिले के हैं और 39 भागलपुर के हैं। जिसमें एक पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने बताया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के 22 साल के छात्र को बुखार, खांसी, सर्दी- जुकाम व गले में खरास हुआ। संदेह होने पर इसने अपना कोरोना जांच कराया। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में ये पॉजिटिव पाये गये हैं। जगदीशपुर प्रखंड के कनेरी गांव की रहने वाली दो साल की बच्ची एवं बांका लौगान, फुल्लीडूमर में रहने वाले 74 साल की महिला भी पॉजिटिव पायी गयी है।