अक्षय तृतीया पर योगपीठ में हुआ सुंदरकांड पाठ पारायण
नवगछिया। अक्षय तृतीया के मौके पर आश्रम रोड स्थित श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशानुसार रविवार को सुंदरकांड पाठ पारायण का आयोजन किया गया। इससे पूर्व श्री विष्णु के 108 नामों का नाम किया गया, तुलसी अर्चन किया गया। इसके अलावा गीता पाठ, भजन, सत्संग, कीर्तन का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। इस क्रम में अशोक महाराज, सुबोध जी और कपिल जी तथा धीरज जी द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया।