ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भीषण गर्मी में पांच जगहों पर लगे अस्थायी प्याऊ, बेसहारा लोगों को आश्रय स्थल ले जाने की कवायद

भीषण गर्मी में पांच जगहों पर लगे अस्थायी प्याऊ, बेसहारा लोगों को आश्रय स्थल ले जाने की कवायद
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नगर परिषद क्षेत्र नवगछिया में लगातार तापमान बढ़ने से आम लोगों के हलक लगातार सूखने लगे हैं। 




जिन्हें गीला करने और गर्मी के कारण लगने वाली प्यास को बुझाने के लिए नवगछिया नगर परिषद द्वारा विभिन्न पांच जगहों पर अस्थायी प्याऊ लगाया गया है। जिससे आम राहगीरों, स्कूली बच्चों, रिक्सा ठेला चालकों को काफी राहत मिल रही है। बताते चलें कि इस तरह का सामाजिक कार्य पहले सामाजिक कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन किया करते थे। लेकिन इस बार समय से पहले पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए नवगछिया नगर परिषद ने अच्छी पहल की है। इसके साथ ही स्टेशनों व सड़कों पर रहने वाले रिक्शा चालक, वृद्ध व असहाय लोगों के लिए यहां बनाये गये आश्रय स्थल तक उन्हें पहुंचाने की कवायद की जा रही है। चिलचिलाती धूप में स्टेशनों व सड़कों पर रात गुजारने वाले रिक्शा चालकों के लिए आश्रय स्थल बनाया गया है। जहां अधिक से अधिक असहाय लोग सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें। इसके लिए नगर मिशन प्रबंधक संदीप कुमार ने स्टेशनों, बस स्टैंड, सड़कों पर चिलचिलाती धूप में रहने वाले लोगों के पास जा जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। मौके पर मिले वैसे लोगों को आश्रय स्थल तक ले जाने का प्रयास भी करते देखे गए।