ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अनुमंडलीय अस्पताल का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, हीट वेव को लेकर दिए कई निर्देश

अनुमंडलीय अस्पताल का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, हीट वेव को लेकर दिए कई निर्देश
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने मंगलवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्याऊ के पास गंदगी देखते ही नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गर्मी का समय है। हीट वेव चल रही है। ऐसी स्थिति में प्याऊ के पास गंदगी घातक है। इसकी नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को जल्द साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके बाद लू के मरीजों के लिए बनाए गए कक्ष का जायजा लिया। कक्ष में कुछ कमी मिली, जिसे दूर करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिया। एसडीओ ने बताया कि तपिश को देखते हुए लू के रोगियों के लिए एक एयरकंडीशन कक्ष और तमाम सुविधाएं उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद अस्पताल परिसर में खड़ी एम्बुलेंस में सुविधाओं की भी जांच की। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में बेड और कोरोना के मद्देनजर ऑक्सीजन की व्यवस्था का भी जायजा लिया।