जवाहर नवोदय विद्यालय इंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय इंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 29 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी। छात्र navodaya.gov.in वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। जनवरी में कक्षा 6 के लिए छात्रों ने आवेदन किया था। अप्रैल में एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। भागलपुर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रौशन लाल ने बताया कि जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कक्षा छह के लिए यह प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में जिले के कुल हजार 274 छात्र हिस्सा लेंगे। रौशन लाल ने बताया कि इस साल से जो छात्र जिस जिला के रहने वाले हैं उसी जिले में आवेदन के लिए उपयुक्त माने जाएंगे। भागलपुर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के लिए 80 सीटें हैं। जिसमें 1/3 लड़कियों के लिए रिजर्व है, वर्तमान में नौवीं क्लास के लिए कट ऑफ जारी किया गया है।एंट्रेंस टेस्ट के लिए कुल प्रश्नों की संख्या 80 निर्धारित की गयी है। यह 100 अंकों का होगा। परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित किया गया है।