बाबा गणिनाथ जन कल्याण परिषद के प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन, नंद किशोर साह बने सभापति
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। सिकंदरपुर स्थित गणिनाथ भवन परिसर में रविवार को बाबा गणिनाथ जन कल्याण परिषद संस्था के प्रधान कार्यालय की स्थापना हुई। जिसमे मुख्य अतिथि डा कुन्दन कुमार सीतामढ़ी एवं श्री प्रकाश गुप्ता प्रबंधक पोस्ट ऑफिस सैदपुर रहे। प्रधान कार्यालय का उद्घाटन सामूहिक रूप से संरक्षक शिव शंकर शाह के अगुवाई में हुआ। जिसमें निरंजन साह, ई नंदकिशोर साह, डॉ. दीपक कुमार साह ( सचिव), उपेंद्र साह, अशोक गुप्ता के द्वारा किया गया। जिसमें सर्व सहमति से ई नंदकिशोर साह को सभापति बनाया गया। संस्था के द्वारा गरीब असहाय वर्ग के बच्चे को मेघा के आधार पर निःशुल्क स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त कराई जाएंगी। संस्था जल्द ही चलंत चिकित्सा का शुभारंभ करने जा रही है। जिसमे ग्रामीण स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया जायेगा। इसके अलावा सामूहिक विवाह कार्यक्रम कर दहेज मुक्त समाज की ओर कार्य करेंगी। इसके अलबे भी कई प्रस्ताव पास किए गए। मौके पर प्रदीप कुमार साह, मनीष कुमार साह, रविकांत कुमार विजय, अमरजीत कुमार, अमितानसु शेखर, रंजीत कुमार साह, संतोष कुमार साह इत्यादि मौजूद थे।