भोजन बैंक के माध्यम से अभाविप ने किया दो जगह पर भोजन वितरण
नव-बिहार समाचार, कदवा (नवगछिया)। अभाविप के आयाम स्टुडेंट्स फोर सेवा (SFS) भागलपुर (नवगछिया) के भोजन बैंक कार्यक्रम के माध्यम से शांति भोज में बचे भोजन का संग्रह कर नवगछिया के कदवा दियारा पंचायत के बोड़वा टोला मिलन चौक एवं प्रासपुर बस्ती में जाकर वितरण किया गया। यह कार्यक्रम


लगातार कई महीने से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। वही मौके पर अभाविप के स्टूडेंट फोर सेवा गतिविधि के बिहार प्रांत के सहसंयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि हमलोग भोजन बैंक के माध्यम से विगत कई महीने से भोजन का सदुपयोग करने की पहल करते हुए आ रहे हैं।

अभाविप नगर उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि हमारे इस प्रकार के अभियान की जानकारी अधिक से लोगों को लाभ मिले तथा कोई भी भोज में भोजन अगर बच जाए तो अभिलम्ब हम सभी अभाविप कार्यकर्ताओं को सुचना मिले ताकि भोजन का सदुपयोग हो सके।



