ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिले में मिले आठ कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 47

जिले में मिले आठ कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 47
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। 16 अप्रैल रविवार को कोरोना संक्रमित आठ नये मरीज मिले। सभी संक्रमित मरीज की पहचान मायागंज अस्पताल में जांच के दौरान हुई। अस्पताल अधीक्षक उदय नारायण सिंह ने बताया कि अस्पताल आने वाले मरीजों का इलाज शुरू करने से पहले कोविड जांच की जा रही है। कुछ भर्ती मरीजों में संक्रमण पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी कोविड- 19 के मरीजों के लक्षण सामान्य फ्लू से मिलते जुलते हैं। मरीजों को सर्दी खांसी व बुखार के लक्षण है। अधीक्षक ने बताया कि सबौर की जिस महिला की मौत शनिवार को हुई उसकी रिपोर्ट बाद में संक्रमित आयी है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 47 भागलपुर जिले में इस समय कोविड- 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 47 हो गयी है। वही शनिवार को एक संक्रमित की मौत भी हुई थी। एक्टिव मरीजों में से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं एक मरीज मायागंज अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाजरत है। 
एक साल का बच्चा मिला संक्रमितः रविवार को जांच में एक साल के बच्चा भी संक्रमित मिला। उसे मायागंज अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। बच्चा बांका जिले के बौंसी क्षेत्र के नयागांव का निवासी है। बच्चे की सांस फूल रही थी।