ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पारा मेडिकल और पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए आज से होगा आवेदन

पारा मेडिकल और पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए आज से होगा आवेदन
नव-बिहार समाचार। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) द्वारा डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ)-2023 के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी गई है। पॉलिटेक्निक (अभियंत्रण), पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) में प्रवेश के लिए परीक्षा फॉर्म 22 अप्रैल से https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 मई रात 11:59 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार 18 से 20 मई रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड व परीक्षा तिथि बाद में जारी की जायेगी।