ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नागरिकों ने नगर में रोका था शौचालय निर्माण, जांच के बाद मिल गई क्लीन चिट

नागरिकों ने नगर में रोका था शौचालय निर्माण, जांच के बाद मिल गई क्लीन चिट
नवगछिया। नगर परिषद नवगछिया क्षेत्र के मुख्य बाजार में दस लाख की लागत से हो रहे शौचालय निर्माण के कार्य को स्थानीय नागरिकों और उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार प्रमोद के द्वारा आवेदन देकर गुणवत्ता विहीन होने के कारण बंद करवा दिया था। इसके बाद 3 सदस्य टीम ने शौचालय निर्माण के कार्य की जांच कर रिपोर्ट सौंप दी थी। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि जिस बिंदुओं पर नागरिकों ने कार्य को रोका था, सभी बिंदुओं की जांच के दौरान सही पाए गए हैं। कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने मौके पर ही संवेदक को इसकी जानकारी दी थी और संवेदक द्वारा कुछ कार्य को तोड़ा भी था। मगर इसके बावजूद 3 सदस्य टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट संवेदक के पक्ष में दिया गया है। जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष है।