डीआईजी ने नवगछिया के एसआई महताब खान सहित 43 पुलिस कर्मियों को किया पुरस्कृत व सम्मानित
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। आपराधिक घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करने व आरोपियों की समय रहते गिरफ्तारी करने को लेकर रेंज डीआईजी विवेकानंद ने मंगलवार को पुलिस लाइन में भागलपुर, नवगछिया पुलिस व र बांका जिला सहित 43 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान नवगछिया पुलिस जिला में पदस्थापित रहे एसआई महताब खान को दो मामलों में सफलता मिलने पर डबल पुरस्कार और डबल प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डीआईजी के अलावा भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार, नवगछिया पुलिस जिला एसपी सुशांत कुमार सरोज, बांका जिला एसपी डॉ सत्यप्रकाश, भागलपुर सिटी एसपी अमित रंजन, ट्रेनी एएसपी अपराजित, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के अलावा तीनों यूनिटों के डीएसपी समेत मेजर, कमांडेंट, इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेंज डीआईजी विवेकानंद ने की। सात महत्वपूर्ण मामलों में सफल उद्भेदन व गिरफ्तारी के लिए नवगछिया एसपी सुशांत सरोज, बांका एसपी सत्यप्रकाश, भागलपुर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर गौरव कुमार, नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, बेलहर डीएसपी प्रेम चन्द्र सिंह के साथ बांका के सहायक कमांडेंट अंजन सरकार को पुरस्कृत किया गया।
नवगछिया पुलिस जिला के इन पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को मिला सम्मान
सुशांत कुमार सरोज एसपी, डीएसपी दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर भरत भूषण, एसआई महताब खान, एसआई नीरज कुमार, एसआई पंकज कुमार को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से एसआई सनोज कुमार एसआई चनवीर यादव, सिपाही शंकर कुमार, सिपाही राकेश कुमार, सिपाही शशि कुमार सोनी, सिपाही उदल राम भी पुरस्कृत किए गए।