ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रंगरा सीओ की मनमानी से परेशान कटाव पीड़ित ने डीएम और जिला लोक शिकायत को दिया आवेदन

रंगरा सीओ की मनमानी से परेशान कटाव पीड़ित ने डीएम और जिला लोक शिकायत को दिया आवेदन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा चौक सहायक थाना क्षेत्र के सहोड़ा निवासी पवन कुमार सिंह ने जमीन विवाद के समाधान को लेकर रंगरा अंचल अधिकारी से गुहार लगाते लगाते थक जाने पर अपर समाहर्ता भागलपुर को कई बार आवेदन दिया गया। 
इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकल पाने पर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर समाधान की गुहार लगाई है। 
जिसमें बताया गया है कि अपर समाहर्ता द्वारा 10 मार्च 2022 और 29 मार्च 2022 को पत्र द्वारा रंगरा सीओ को जमीन मापी कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद 24 अगस्त 2022 को भूमि सुधार उप समाहर्ता नवगछिया को भी निर्देश दिया गया। 
इसके बावजूद जमीन की मापी नहीं करायी जा रही है। इससे अलग पीड़ित के मुलाकात करने पर डांट फटकार कर भगा दिया जाता है।
कटाव पीड़ित पवन कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिए आवेदन में कहा है कि वो कटाव से विस्थापित हैं। घर बनाने के लिए मां ने रंगरा मौजा में जमीन केवाला खरीदी है। जिसे अपने नाम से स्थानांतरित कराया। 2022 तक जमीन की रसीद कटाते आ रहा हूं। 
लेकिन गांव के ही तीन लोग उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। घर बनाने नहीं देते हैं। कटाव के बाद से एनएच 31 किनारे झोपड़ी बनाकर रहने को परिवार मजबूर है। 
परेशान कटाव पीड़ित पवन कुमार ने शुक्रवार को जिला पदाधिकारी और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर समाधान की गुहार लगाई है।