ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में दीक्षांत समारोह को लेकर एंकरिंग कमेटी की हुई बैठक

स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में दीक्षांत समारोह को लेकर एंकरिंग कमेटी की हुई बैठक
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी अंग्रेजी विभाग में शुक्रवार को मानविकी संकाय के डीन व एंकरिंग कमिटी के कन्वेनर प्रो. उदय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 47 वें दीक्षांत समारोह के लिए बनी एंकरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में विवि के पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर, टीएनबी कॉलेज के डॉ मनोज कुमार, डॉ. जनक कुमारी श्रीवास्तव एवं डॉ. गरिमा त्रिपाठी, एसएम कॉलेज से डॉ. आशा तिवारी ओझा, डॉ श्वेता सिंह कोमल, पीजी इतिहास विभाग की डॉ. राधिका मिश्रा, पीजी स्टेटिस्टिक्स विभाग की डॉ. प्रत्याशा त्रिपाठी, पीजी जूलॉजी से डॉ. नवोदिता प्रियदर्शिनी एवं एंकरिंग समिति के और भी कई सदस्य उपस्थित रहे। 
विश्वविद्यालय के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा भी उक्त बैठक में शामिल हुए। संयोजक प्रो. उदय कुमार मिश्रा ने दीक्षांत समारोह को लेकर समिति के सदस्यों से अब तक की हुए तैयारियों की जानकारी ली और कई दिशा-निर्देश भी दिए। प्रो. मिश्रा ने समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने को लेकर प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा से जल्द सूची उपलब्ध कराने को कहा। पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से कुलाधिपति का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ और अंत में राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी जाएगी।
डॉ मनोज कुमार ने समिति के सदस्यों को बीते वर्षों में हुए दीक्षांत समारोह के अपने अनुभव साझा करते हुए कई बारीक एवं महत्वपूर्ण टिप्स भी साझा किये। बैठक में कमिटी के सभी सदस्यों को उनके कार्य भी आवंटित किये गए। प्रो. मिश्रा ने कहा कि एंकरिंग कमिटी के द्वारा आयोजन के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर रिहल्सल भी किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की चूक न रह जाय।
पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर दीक्षांत को लेकर गठित विभिन्न कमिटियां अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटी हुईं हैं।