ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज तापमान में होगी और वृद्धि, कल तक चलेगी हीट वेव, अलर्ट जारी

आज तापमान में होगी और वृद्धि, कल तक चलेगी हीट वेव, अलर्ट जारी
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। पिछले तीन चार दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और तेज धूप से भागलपुर जिले के लोग सोमवार को भी परेशान रहे। जिले में तेज धूप से हीटवेव जैसे हालात बन गये हैं। जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया। 
वहीं मंगलवार को तापमान में और वृद्धि की संभावना बताई गई है। 18 से 23 अप्रैल के बीच भागलपुर जिले में आसमान साफ रहने की आशंका है। इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की भी संभावना है। हवा की औसत गति पांच से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है। इस दौरान बारिश के आसार नहीं हैं, बुधवार तक हीट वेव चलेंगी। 
भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल तक हीट वेव अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर नाथनगर सीओ स्मिता झा ने पंचायत प्रतिनिधियों की आपात बैठक मंगलवार को प्रखंड परिसर के ट्रायसम भवन में की। सीओ ने बताया कि पूरे जिले में तेज धूप और लू चल रही है, जो मनुष्य के जान माल को खतरा पहुंचा सकती है। 
शहरवासियों व ग्रामीणों को इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है। सीओ ने अपील करते हुए कहा कि बेवजह तेज धूप में घरों से बाहर नहीं निकलें। बहुत आवश्यक काम को भी धूप से पहले करने की कोशिश करें। छाता का उपयोग निश्चित रूप से करें।