ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

होली पर पुलिस है मुस्तैद, शराब पीने और तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने कई को किया गिरफ्तार

होली पर पुलिस है मुस्तैद, शराब पीने और तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने कई को किया गिरफ्तार
नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के खास निर्देश पर सभी थाना की पुलिस ने शराब पीने के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में मधेपुरा जिले के चौसा बीरबल टोला निवासी बमबम कुमार, चंदन कुमार, आलमनगर भ्रमरपुर निवासी आनंद कुमार शामिल है। पुलिस ने ढोलबज्जा बाजार से शराब पीने के आरोप में अजय राम को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस्माइलपुर पुलिस ने सूदन टोला परबत्ता से 1.40 लीटर देसी शराब, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल के साथ गोसाई गांव के चंदन कुमार, रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।  इधर पुलिस ने शराब पीने के आरोप में मुंगेर वार्ड 11 कोतवाली थाना निवासी गणेश शर्मा को विक्रमशिला सेतु से गिरफ्तार कर लिया है। रंगरा पुलिस ने 80 लीटर देसी शराब के साथ जहांगीरपुर बैसी गांव के अनिल साह को पकड़ लिया है। जबकि पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में भवानीपुर गांव से विलास यादव और मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मुरली गांव से शराब के साथ चंदन कुमार को पकड़ा है।