ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तेतरी दुर्गा मंदिर में 21 जोड़ों की करायी जायेगी सामूहिक शादी

तेतरी दुर्गा मंदिर में 21 जोड़ों की करायी जायेगी सामूहिक शादी

राजेश कानोडिया, (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय तेतरी दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन 22 मार्च को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट फॉर हेल्प की नवगछिया इकाई द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर एवं वधू की सामूहिक शादी करवाई जाएगी। जिसके आयोजन कर्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य होंगे। जिसमें उन्होंने 21 वर एवं वधू जोड़ों की सामूहिक शादी करवाने का लक्ष्य रखा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनुज चौरसिया ने बताया कि कई ऐसे वर वधू हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने पर उनकी शादी रुक जाती है या फिर शादी में देरी होती है। इसको लेकर हमने एक मुहिम चलाई है जो कि अपने सनातन धर्म में पूरे रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी करवाई जाएगी। इस शादी में वर-वधू दोनों पक्ष से कुल मिलाकर 60 लोगों का खाने की भी व्यवस्था की जाएगी। वही वर एवं वधू के कपड़े की व्यवस्था भी एवं शादी में लगने वाले सामानों की व्यवस्था भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवगछिया इकाई वहन करेगी।

इस सामूहिक शादी में सम्मिलित होने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। इसमें शामिल होने वाले इक्षुक लोग 8877951189, 9973233729 नंबर पर कॉल कर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं। इस शादी का कार्यक्रम संध्या 6 बजे से 22 मार्च को शुरू हो जाएगा। इस सामूहिक शादी में किसी भी जाति विशेष का कोई बंधन नहीं है। कोई भी हिंदू वर वधू 22 मार्च को इस सामूहिक शादी में भाग ले सकते हैं। जिसका की सनातन धर्म के हिसाब से रीति-रिवाजों के साथ दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण में मंदिर के पुजारी के हाथों विवाह संपन्न होगा।