ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसपी ने कदवा ओपी प्रभारी के साथ एक दरोगा भी किया निलंबित

एसपी ने कदवा ओपी प्रभारी के साथ एक दरोगा भी किया निलंबित
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कदवा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार और थाने के एक अन्य पुलिस पदाधिकारी दारोगा राजकुमार राय को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चालक को शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था। उक्त गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष ने जब्ती सूची में शराब का जिक्र किया, लेकिन बाइक का जिक्र नहीं किया था। जब मामला नवगछिया एसपी तक पहुंचा, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय को जांच का आदेश दिया। मुख्यालय डीएसपी की जांच रिपोर्ट में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और दारोगा राजकुमार राय दोषी पाये गये। जिसे लेकर एसपी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।