शिर्डी साईंनाथ मंदिर क्षेत्रवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा- स्वामी आगमानंद
राजेश कानोड़िया (नवबिहार समाचार/ एनबीएस न्यूज), नवगछिया (भागलपुर)। शिर्डी साईंनाथ मंदिर का निर्माण नवगछिया अनुमंडल क्षेत्रवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके निर्माण कार्य सहित प्रतिमा स्थापना कार्य में आम जनमानसों का विशेष सहयोग की अपेक्षा है। शाईं बाबा का अटल संदेश है- "श्रद्धा और सबुरी" तथा "सबका मालिक एक है"। साईंनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण सहित प्रतिमा स्थापना कार्य के लिए क्रमबद्ध तरिके से कार्यक्रम तय होगा। श्री शिर्डी साईंनाथ मंदिर की स्थापना क्षेत्रवासियों के लिए गौरवपूर्ण है। ये बातें श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने अनुमंडल के सहोरा में निर्माणाधीन भव्य साईंनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण सहित विधिवत पुजन एवं प्रतिमा स्थापना कार्य के लिए कुशल मार्गदर्शन करते हुए कही।
वहीं मौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधिश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज को साईं जीवन ज्योति पत्रिका का (2023-24) विशेषांक भेंट किया। जहां श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के उपाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, गौरव कुमार, अभिषेक उर्फ लालू सहित अन्य भी मौजूद थे।