ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वसंत पंचमी : नवगछिया में पूजा के प्रसाद पर भी दिखा मंहगाई का असर


इस साल वसंत पंचमी के मौके पर नवगछिया में पूजा के प्रसाद पर भी मंहगाई का असर साफ साफ दिखा । सभी तरह की प्रसाद सामग्री काफी महंगी होने के कारण लोग व श्रद्धालु काफी कम मात्रा में प्रसाद का सामान खरीद कर सके। इसके बावजूद सोमवार को बाजार में अच्छी भीड़ देखी गयी।
नवगछिया बाजार में सोमवार को पूजा के प्रसाद के लिए विभिन्न सामानों के भाव इस प्रकार देखे गए-
गाजर- 20 रुपये किलो
बैर - 40 रुपये किलो
मिश्री कंद - 20 रुपये किलो
नारंगी - 30 रुपये किलो
सेव - 70 रुपये किलो
केला - 10 रुपये दर्जन