साइड नहीं देने पर ऑटो और बस चालको ने मिलकर टैंकर चालक और खलासी की कोड़े से की जमकर पिटाई
नवगछिया। बस स्टैंड से आगे लक्ष्मी होटल के समीप एनएच पर साइड नहीं देने के कारण एक ऑटो और बस चालको ने मिलकर बरौनी से फारबिसगंज डीजल-पेट्रोल लेकर जा रहे टैंकर चालक और खलासी की कोड़े से जमकर पिटाई कर दी। चालक का कहना है कि पिटाई के क्रम में उसके गले से एक लॉकेट भी छीनने के साथ ट्रक को सड़क के बीचो बीच खड़ा कर 'चाबी लेकर भाग गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची टीओपी पुलिस ने चालक और खलासी से घटना की जानकारी ली। कुछ देर के लिए एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। हालांकि घटना के बाद चालक अपने ट्रक को लेकर फारबिसगंज की ओर रवाना हो गया। खलासी चंदन ने बताया कि बस और टोटो लगातार साइड मांग रहे थे। साइड देने की स्थिति नहीं थी। इसी कारण से स्टैंड के पास बस से कुछ लोग उतरे और ऑटो के चालक के साथ मिलकर उसे और उसकी चालक विनय की पिटाई करने लगे। स्थानीय लोगों ने भी बिना कुछ समझे ही बस और टोटो के चालक का साथ देते हुए पिटाई करने लगे। पिटाई के क्रम में चालक का शर्ट और गंजी फाड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी लोग भाग गए। चालक और खलासी का कहना है कि किन लोगों ने उसके साथ मारपीट की नहीं पहचानता हूं। इधर नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है।