ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आचार्या कॉमर्स क्लासेस के छात्रों ने इंटर की परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

आचार्या कॉमर्स क्लासेस के छात्रों ने इंटर की परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नगर के सुविख्यात कॉमर्स शिक्षक दिनकर आचार्या के कोचिंग सेंटर आचार्या कॉमर्स क्लासेस के छात्रों ने इंटर 2023 की परीक्षा में सफलता का शानदार परचम लहराया है।

यह जानकारी देते हुए कोचिंग के संस्थापक दिनकर आचार्य ने बताया कि उनके कोचिंग के छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता पाई है। जिसमें गौरी कुमारी ने 443 लाकर अव्वल स्थान पाया है। वहीं स्वाति मिश्रा ने 427, शताक्षी कुमारी ने 424, रितिका झा ने 421, रत्नप्रिया कुमारी ने 419, 
अनु कुमारी ने 414, प्रज्ञा रानी ने 410, छोटी कुमारी ने 404, रजनी चौधरी ने 400, रिशु कुमार ने 392, दीपक कुमार ने 391, नसर आलम ने 388, जिया ने 382,सत्यम कुमार ने 381, आशुतोष कुमार ने 375, खुशी कुमारी ने 374, 
आयुष कुमार ने 370, जितेंद्र कुमार ने 368, दिलखुश ने 364, राहुल विश्वास ने 364, पूजा शर्मा ने 362, सक्षम सार्थक ने 357, खुशी कुमारी ने 357, आरती वर्मा ने 352 एवं अनीश राज ने 350 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है। 
इसके अलावा भी सभी छात्र छात्राओं का शानदार परिणाम रहा है। जिसे शत-प्रतिशत सफल परिणाम कहा जा सकता है। वहीं इस बाबत कोचिंग के शिक्षक आशीष आचार्य ने बताया कि उनके कोचिंग की विधि व्यवस्था औरों से हटकर है। लंबे समय से उनके पिताजी के द्वारा शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। जिसके आधार पर परिणाम होता है। 
छात्र-छात्राओं का मेहनत एवं खासकर शिक्षकों द्वारा जो टेक्निक बताई जाती है, इस पर ही परिणाम आता है। मौके पर कई छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे। सभी ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।