ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन का प्रशिक्षण शिविर शुरू, नवगछिया व बिहपुर के खिलाड़ी हैं शामिल

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन का प्रशिक्षण शिविर शुरू, नवगछिया व बिहपुर के खिलाड़ी हैं शामिल
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। महाराष्ट्र के मूर्तिजापुर में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को आइडियल हेरिटेज पब्लिक स्कूल सहुआ (मधुबनी) के खेल मैदान में शुरू हुआ। जिसमें 14 बालक व 14 बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें नवगछिया, बिहपुर के बिट्टू, आशीष व प्रज्ञा भी शामिल है। प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन आइडियल हेरिटेज पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अजीत कुमार नीलकमल, निदेशक अमित कुमार पंकज, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर एवं जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल बैडमिंटन खेलकर किया।
प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन सत्र को  संबोधित करते हुए राज्य सचिव गौरी शंकर ने कहा कि सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी अपने खेल में कमियों को सुधारते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी करें। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर में अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देते हुए कहा कि राज्य बॉल बैडमिंटन संघ खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करा रही है जिससे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके तथा सूबे का नाम रौशन कर सके। अतिथियों का स्वागत जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव संतोष कुमार शर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संरक्षक प्रवीण कुमार ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के दौरान राकेश रंजन, पूर्व मुखिया संजीत भंडारी, प्रशिक्षक बादल कुमार, विनोद कुमार धोनी, ऋषिकेश कुमार आदि उपस्थित थे। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।