ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहपुर में चादरपोशी के साथ शुरू हुई कौमी एकता की मिशाल

बिहपुर में चादरपोशी के साथ शुरू हुई कौमी एकता की मिशाल 

नव-बिहार समाचार, बिहपुर। नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव स्थित सैय्यदाना हज़रत दाता मांगनशाह रहमतूल्ला अलैह के मजार पर चादरपोशी के साथ ही हर वर्ष की तरह ही इस बार भी कौमी एकता की मिशाल शुरू हो गई। कौमी एकता और आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का प्रतीक बन चुके मिल्की गांव स्थित सैय्यदाना हज़रत दाता मांगनशाह रहमतूल्ला अलैह का सलाना उर्स -ए -पाक गुरुवार की रात 12 बजकर 5 मिनट पर पहली चादरपोशी के साथ शुरू हो गया। जहां वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार हिन्दू कायस्थ परिवार के श्री मजूमदार के वंशज हीरा कुमारी, उज्जवल कुमार दास एवं अक्षय दास ने अपने पूरे परिवार के साथ दाता की पहली चादरपोशी की। इसके बाद दूसरी चादरपोशी बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद द्वारा की गई।

इसके बाद ही आम जायरीनों के द्वारा चादरपोशी का सिलसिला शुरू हो गया। जायरीन की इतनी भीड़ थी कि मजार परिसर में तिल रखने की जगह भी नही थी। उर्स के मौके पर लगा मेला भी अपने पूरे शबाब पर है। उर्स के सफल संचालन में उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर जनाब अज़मत अली साहब, नायब सदर इरफान आलम, सचिव अबुल हसन, उपसचिव असद राही समेत उर्स संचालन कमिटी के जिप मोइन राइन, उपप्रमुख एनामूल, मुखिया सलाउद्दीन आदि की सक्रियता देखी जा रही है।बताते चलें कि दाता के सात दिवसीय उर्स में लाखों की संख्या में जायरीन पहुंचते है।