कोशी शिक्षक निर्वाचन को लेकर नामांकन 13 मार्च तक, मतदान 31 मार्च को
नवबिहार समाचार, भागलपुर। बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन कार्य 13 मार्च तक चलेगा। जहां मतदान 31 मार्च को होगा। मतगणना पहले दिन किसी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन नहीं करवाया गया था। वहीं निवर्तमान कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, पूर्णिया से उमाशंकर, कटिहार के राजकमल, भागलपुर के देवेन्द्र महतो, कटिहार के संजीव कुमार झा व खगड़िया के उम्मीदवार शामिल हैं।
एआरओ उप निदेशक कल्याण मिथिलेश कुमार ने बताया कि बिहार विधान परिषद के जारी होने के साथ ही सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोशी शिक्षक निर्वाचन को 13 मार्च तक नामांकन का कार्य चलेगा। 14 मार्च को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 16 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। वहीं मतदान 31 मार्च को होगा। मतों की गिनती पांच अप्रैल को होगी तथा चुनाव की प्रक्रिया 13 अप्रैल को पूरी हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि नामांकन के पहले दिन निर्धारित समय 3 बजे तक किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर प्रमंडल के सभी जिले और मुंगेर प्रमंडल में बेगूसराय को छोड़ कर शेष जिलों के 17623 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में 157 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नामांकन का कार्य भी पूर्णिया प्रमंडलीय कार्यालय में जारी है।
कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं - 1.नामांकन की अंतिम तिथि- 13 मार्च 2. स्क्रूटनी की तिथि- 14 मार्च 3.नाम वापसी की अंतिम तिथि- 16 मार्च 4. मतदान की तिथि - 31 मार्च 5. मतगणना की तिथि- 5 अप्रैल 6. निर्वाचन समाप्ति की तिथि-11 अप्रैल