अर्जुन कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने लहराया सफलता का परचम
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रकाशित परिणाम में नवगछिया स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के B.Ed एवं D.El.Ed संकाय के कुल 400 छात्र-छात्राओं में 364 ने सफलता प्राप्त कर ली है। परीक्षा में उत्तीर्ण प्रफुल्लित छात्र-छात्राओं ने प्राध्यापक से आशीर्वाद लिया, मिठाई बांटी एवं गुलाल उड़ाकर महाविद्यालय में उत्सव मनाया।
महाविद्यालय की अध्यक्ष नीलम देवी ने बताया कि सफल प्रशिक्षुओं में 70% छात्राएं हैं। ये छात्राएं अब स्वावलंबी बनेंगी तथा हमारा महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य भी सफल होगा। प्रोफेसर शिवम वर्मा ने बताया कि द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनम कुमारी को सर्वाधिक 126 अंक, वही प्रथम वर्ष के छात्र आनंद कुमार को 130 अंक मिले। बताते चलें कि B.Ed एवं D.El.Ed की डिग्री के बाद प्रशिक्षुओं को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मे शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सीटीईटी एवं एसटीइटी की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है।