ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डा संजीव सिंह ने दो सेट में किया नामांकन पर्चा दाखिल

डा संजीव सिंह ने दो सेट में किया नामांकन पर्चा दाखिल
राजेश कानोडिया, नवबिहार समाचार/ एनबीएस न्यूज, पूर्णिया। कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर नवगछिया के मदरौनी निवासी निवर्तमान विधान पार्षद डा संजीव कुमार सिंह ने जदयू प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार के समक्ष दो सेट में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। 

कोशी स्नातक निर्वाचन में नामांकन करने पहुंचे जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान एमएलसी संजीव कुमार सिंह ने पहले कला भवन में कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक की।कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद वे अपने समर्थक व प्रस्तावक के साथ नामांकन के लिए पहुंचे और जहां हेल्पडेस्क पर नामांकन पत्रों की जांच करवाने के बाद आरओ सह प्रमंडलीय आयुक्त से समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव से सरकार पर कोई असर नहीं आने वाला है।साथ ही पार्टी लाइन से चुनाव कोई मायने नहीं रख रहा है। हमलोग शिक्षक के पार्टी है। हम शिक्षक के साथ रहते है। पार्टी लाइन का इस चुनाव में कोई खास महत्व नहीं रखता। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई किसी से नहीं है। अन्य प्रत्याशी आपस में लड़ रहे है, लोकतंत्र में लड़े।

आठ उम्मीदवारों ने अब तक कटवाया है एनआर
कोशी शिक्षक निर्वाचन के लिए अभी तक आठ प्रत्याशियों के द्वारा एनआर कटवाया गया है। इसमें निवर्तमान कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार पूर्णिया से उमाशंकर यादव, कटिहार के राजकमल, भागलपुर के योगेंद्र महतो, कटिहार के संजीव कुमार झा व खगड़िया के संजीव कुमार व इन्द्रजीत कुमार शामिल हैं।

अब तक तीन प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अब तक तीन प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन करवाया गया है। जबकि चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों ने एनआर कटवाया है। शुक्रवार तक प्रमंडलीय आयुक्त सह कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार के समक्ष अब तक विधान परिषद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। शुक्रवार को जदयू प्रत्याशी के रूप में संजीव कुमार सिंह ने दो सेट में तथा कटिहार के लोहिया नगर निवासी राजकमल ने शिक्षक के पद से त्याग पत्र देकर एक सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इससे पूर्व 7 मार्च को पूर्णिया शहरी क्षेत्र अन्तर्गत ततमा टोली मोहल्ले के शांति निकेतन हाता निवासी उमाशंकर यादव ने एक सेट में पिछले दिन दाखिल किया था। शनिवार को अवकाश रहने के कारण से कोशी स्नातक निर्वाचन को लेकर नामांकन का कार्य नहीं होगा। वहीं निर्वाचन आयोग के द्वारा 13 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।