ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पीड़ित परिवार से मिले विधायक गोपाल मंडल

पीड़ित परिवार से मिले विधायक गोपाल मंडल
नवगछिया। राजेंद्र कॉलोनी की घटना को लेकर गोपालपुर के विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और सांत्वना हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी और जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। मौके पर मौजूद जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि कानून का राज है। पीड़ित परिवार के साथ पूरा न्याय होगा। विधायक के साथ जदयू अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष शाहिद रजा, पूर्व जिला प्रवक्ता कुमार मिलन सागर, विमल देव राय, अजीत पटेल, हुलाश सिंह, इफ्तेखार आलम, पंकज पोद्दार, फैयाज आलम मौजूद थे।


शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुका था आशीष 

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। राजेंद्र कॉलोनी में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोली बारी की घटना में मृतक आशीष के पिता प्रदीप पंडित ने बताया कि कैसे मारपीट हुई उन्हें कुछ पता नहीं है। लेकिन लड़ाई उनके घर के सामने में ही हो रही थी। उनका बेटा आशीष राज आवाज सुनकर वह छत पर गया और वीडियो बनाने लगा। इसी क्रम में उसे गोली लग गयी। प्रदीप पंडित का कहना है कि एनएच-31 पर उनका स्पेयर पार्टस की दुकान है। उनका बड़ा बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है। आशीष बरारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और वह शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास भी कर गया था अपनी नौकरी को लेकर वह आश्वस्त था।