ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जाम, जमकर की नारेबाजी

पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जाम, जमकर की नारेबाजी 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी मोहल्ले में बुधवार को हुई कई चक्र गोलीबारी की घटना में एक युवक की मृत्यु होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने जमकर सवाल उठाया तथा आक्रोशित लोगों ने घटना में मृतक आशीष राज के शव के साथ एसपी नवगछिया आवास सह कार्यालय के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर नवगछिया नगर परिषद के उपसभापति प्रतिनिधि अजय प्रमोद यादव, वार्ड पार्षद अभिषेक रमन उर्फ टी एन यादव, वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर मौके पर मौजूद नवगछिया थाना अध्यक्ष सहित अन्य थानाध्यक्षों को काफी खरी-खोटी सुनाई तथा उनके विरुद्ध नारे भी लगाए। बाद में पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि घटना में किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा, सभी की गिरफ्तारी होगी। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया तथा आवागमन कुछ ही देर में सामान्य हो गया।