ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव: गंगा तट स्थित चतुर्थधाम भूमि के संरक्षण हेतु हिंदू समाज संघ ने किया सभी वर्ग का आवाहन

कहलगांव: गंगा तट स्थित चतुर्थधाम भूमि के संरक्षण हेतु हिंदू समाज संघ ने किया सभी वर्ग का आवाहन
कहलगांव: हिंदू समाज संघ के तत्वाधान में कहलगांव गंगा तट स्थित चारों धाम चतुर्थ धाम भूमि पर स्थित मंदिर, कीर्तन पंडाल आदि को भूमाफिया से बचाने हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें संघ सहित समाज के प्रबुद्ध व आम लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और खुलकर कई बातें सामने आई। जिसमें संघ के सदस्यों ने बताया कि चारों धाम (चतुर्थ धाम) में वर्णित 81 डिसमिल जमीन को भू माफिया द्वारा बेचा जा रहा है तो वहीं 81 डिसमिल जमीन के भूभाग पर स्थित मंदिर तथा  कीर्तन पंडाल को तोड़ने का प्रयास कर नुकसान भी पहुंचाया गया है। ज्ञात हो कि उक्त भूमि स्वर्गीय तारावती देवी ने सन 1977 में मंदीर निर्माण आदि धार्मिक कार्यों के लिए सेवायत स्वर्गीय भागवत ठाकुर को दान में दिया था। इस भूमि पर सन 1985 में ही श्री महावीर मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, सेवायत आश्रम कीर्तन पंडाल आदि बना भी दिया गया था। साथ ही 1977 से लेकर वर्तमान समय तक उक्त भूमि में प्रतिवर्ष माघी पूर्णिमा, मकर सक्रांति, रामनवमी एवं छठ पूजा मेला और यज्ञ सहित कई धार्मिक कार्यों का आयोजन भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा शाखा भी लगाई जाती थी। परंतु कुछ लोभी प्रवृत्ति इंसानों के कारण उक्त भूमि को गलत दस्तावेज के आधार पर खरीद बिक्री किया जा रहा है जो गलत है। इस संबंध में व्यवहार न्यायालय कहलगांव में पूर्व से ही दाखिल वाद पर सुनवाई चल रही है। जिसकी वाद संख्या 137/10 है, जिसकी आगामी सुनवाई की तारीख 20 मार्च 2023 को न्यायालय द्वारा रखा गया है। उक्त जमीन का मामला न्यायालय में होने के बावजूद भी अवैध कार्य किया जा रहा है, तो संघ के हस्तक्षेप के बाद कल दिनांक 11 फरवरी 2023 को अवैध मकान निर्माण से सेट्रिन खुलवाया गया है। यह भी जानकारी हो कि कुछ दिन पहले ही माननीय अनुमंडल पदाधिकारी महोदय कहलगाव द्वारा उक्त विवादित भूमि का स्थल निरीक्षण भी किया गया है और अंचलाधिकारी कहलगांव के आदेश पर सरकारी अमीन से भूमि का नापी भी करवाई गई है।
संघ ने यह भी बताया कि उक्त भूमि पर वर्षों से स्थित मंदिर निर्माण कीर्तन पंडाल आदि की जानकारी सर्वे मैप में भी आ चुका है। संघ के सदस्यों ने विवादित भूमि से संबंधित कई बातें सामने रखी और चारों धाम (चतुर्थ धाम) भूमि के संरक्षण बचाव हेतु आगे की रणनीति कार्ययोजना के लिए दिनांक 19 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे कहलगांव के कागजी टोला, सराय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में आगामी बैठक आहूत की गई है। जिसमें हिंदू धर्म के सभी वर्ग के लोगों से अनुरोध किया गया है कि बैठक में जरूर शामिल हो। उक्त बैठक में हिंदू समाज संघ के पदाधिकारी शिवलाल सिंह सुशील मंडल विनय सिंह सुब्रत गुप्ता सहित राजबली सिंह अशोक सहनी धर्मेंद्र सहनी सुभाष मंडल प्रमोद  सहनी सुमित कुमार विशाल कुमार गोपाल कुमार मनोज गुप्ता मुकेश सहनी एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष पति नीरज साह, कन्हैया खंडेलवाल आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक की जानकारी हिंदू जागरण मंच के संगठन मंत्री सुशांत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।