ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सत्संग स्थल जाने को श्रद्धालुओं का रेला, एनएच 31 पर लगे जाम को हटाने में पुलिस रही विफल, घंटों जाम में फंसे रहे वाहन और लोग

सत्संग स्थल जाने को श्रद्धालुओं का रेला, एनएच 31 पर लगे जाम को हटाने में पुलिस रही विफल, घंटों जाम में फंसे रहे वाहन और लोग

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। 
वर्तमान अखिल भारतीय संतमत सत्संग अधिवेशन सह सत्संग स्थल के समीप एनएच 31 पर जाम रहने के कारण सत्संग प्रेमी का रेला एनएच  31पर चलता रहा। पुलिस प्रशासन जाम छुड़ाने में विफल रहा। स्टेशन तथा बस पड़ाव एवं आसपास के गांवों और इलाके से आने वाले श्रद्धालु इस जाम में काफी देर तक घंटों फंसे रहे। वहीं वाहनों के आवागमन की सुगम सुविधा और व्यवस्था नहीं रह जाने के कारण रास्ते से ही लौटने को मजबूर देखे गए। रंगरा चौक से मकंदपुर चौक तक 8 किलोमीटर आने में बाइक चालकों को दो घंटे का समय लग रहा था।

मदरौनी के तीन युवक स्त्यसंग स्थल, भवानीपुर नवगछिया से घर लौटने के क्रम में 10:0 बजे रात्रि में एक्सीडेंट कर गए हैं, मुरली चौक पर,प्राथमिक उपचार नवगछिया अस्पताल में होने के बाद मायागंज रेफर किया गया है। फिलहाल बेहतर इलाज मायागंज में हो रहा है।