मदन अहिल्या महिला कॉलेज एवं जीबी कालेज में अभाविप ने चलाया सदस्यता अभियान
नवगछिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मदन महिला कॉलेज में अधिकतम सदस्यता अभियान के प्रथम दिन अभाविप का पोस्टर विमोचन एवं सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों छात्रा ने सदस्यता ग्रहण की। वहीं नेतृत्व कार्यकर्ता कुसुम कुमारी ने बताया कि पूरे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिकतम सदस्यता अभियान का आज प्रथम दिन है। जिसमें महिला महाविद्यालय में सेकंडों छात्रा सदस्य बनी, अभाविप अपना स्थापना काल से ही छात्र हित में आंदोलन रत एवं लड़ते आई।
अभाविप के विभाग संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप नवगछिया जिला मे अधिक से अधिक सदस्यता हो इसके लिए कालेज केम्पस, कोचिंग एवं ग्रामीण क्षेत्र में पढ रहे छात्रों से संपर्क कर सदस्यता अभियान चालाया जा रहा है। वही जिला संयोजक गौतम साहू ने बताया कि अभाविप नवगछिया इस वर्ष अधिक से अधिक सदस्यता करने को लेकर कार्य कर रही है। वही मौके पर अनुज चौरसिया, सौरभ कुमार, हरिनंदन, कुसुम कुमारी निक्की निधी काजल दिव्या शिवानी साधना खुशी रानी जुही सोना प्रिया नेहा आदि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान में अपनी सहभागिता दिया।