नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय श्री गोपाल गौशाला परिसर स्थित महाशिवरात्रि कमेटी द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम सोमवार की देर शाम संपन्न हुआ। जिसे लेकर शनिवार की देर शाम शिव बारात निकाली गई थी। जिसे शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों में भ्रमण कराया गया था। इस दौरान लगभग एक दर्जन डीजे और कई बैंड पार्टी, मोर मोरनी के नाच, आदिवासी नृत्य, युवाओं की टोली आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं देर रात शिव पार्वती विवाह संपन्न हुआ। इसके साथ ही जागरण कार्यक्रम भी किया गया। वही सोमवार की देर शाम सभी प्रतिमाओं का विसर्जन भी करा दिया गया।