नगर के वार्ड नंबर 17 में लोगों ने लिया शराब, गांजा, स्मैक तथा लोटरी बंद करने का फैसला
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नगर परिषद नवगछिया के वार्ड नं 17 में रविवार 19 फरवरी 2023 को वार्ड पार्षद विनोद सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों द्वारा शराब, गांजा, स्मैक एवं लोटरी को पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला लिया गया। मौके पर एक बैठक कर निर्णय लिया गया कि जो भी शराब विक्रेता शराब बेचते पकडा जायेगा। उसे 51000 रू आर्थिक डंड के साथ पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा।यह निर्णय गांजा, स्मैक और लांटरी टिकट बिक्रेता पर भी लागू रहेगा। साथ ही शराबियों के खिलाफ भी निर्णय लिया गया कि जो शराबी कहीं से शराब पिकर गांव में उत्पात मचाएगे, उन्हें आर्थिक डंड 11000 के साथ पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा। बैठक में राजन सिंह, सिकंदर सिंह, छतीश महंथ, छट्ठू सहनी, जनार्दन सिंह, पूर्व पार्षद इम्तियाज आलम, डा राजू कुमार एवं बाबा विस्फोटक उपस्थित थे।