बैंक लूटकांड का खुलासा: राजा साहनी सहित तीन गिरफ्तार, स्विफ्ट कार, तीन बाइक, 6 मोबाइल जब्त
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया मुख्यालय में एनएच किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया की नवगछिया शाखा में 24 जनवरी को हुए पहले लूटकांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तारी की सूचना नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने आदर्श थाने में प्रेस वार्ता कर दी है। इस दौरान बताया गया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मारुति स्वीफ्ट कार, कार से एक जिंदा कारतूस, तीन बाइक, पांच एंड्राइड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, दो राउटर, 22150 रुपये नकदी और घटना के दौरान अपराधियों द्वारा पहने गये कपड़े के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद कर लिया गया है।एसपी नवगछिया ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बेगूसराय लोहिया नगर के राजा सहनी उर्फ मुन्ना माइकल उर्फ मोदी जी उर्फ पंकज शर्मा, खगड़िया जिले के महेशखूंट बन्नी के हरदयाल नगर के छोटू उर्फ निर्दोष, वैशाली जिले के बिदुपुर गोवर्धन दिलावरपुर का विकास शर्मा उर्फ अमित सिंह शामिल है। घटनास्थल पर पांच अपराधी थे, जिसमें राजा सहनी, छोटू की गिरफ्तारी हो गयी है। एक की पहचान कर ली गयी है। पकरा गांव का पंकज क्राइम सीन में नहीं था, लेकिन वह भी संलिप्त है। घटना में शामिल एक अन्य अपराधी पटना के आसपास का बताया जा रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया। जायेगा। घटना के उद्भेदन का पूर्णतः श्रेय गठित एसआइटी को देते हैं। सभी शातिर बार-बार जगह बदलते रहे थे। एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता में बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लिया जायेगा।