ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: UPSC परीक्षा में देश भर में दूसरा स्थान लाने वाली बिहार की बेटी गरिमा लोहिया ने संभाली कार्यपालक पदाधिकारी की कुर्सी

नवगछिया: UPSC परीक्षा में देश भर में दूसरा स्थान लाने वाली बिहार की बेटी गरिमा लोहिया ने संभाली कार्यपालक पदाधिकारी की कुर्सी


राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार। नवगछिया नगर के लिए बहुत ही गरिमा की बात है कि देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में जिस बिहार की बेटी ने दूसरा रैंक हासिल किया है, वह है बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया। जिसकी दिल से इच्छा थी कि बिहार के किसी छोटे से शहर में रहकर वहां के लोगों के लिए कुछ अच्छा काम कर सकूँ। लगता है कि इसी सोच के तहत इन्हें देश की सेवा करने के लिए सबसे पहले  बिहार के नवगछिया नगर में ही पदस्थापित किया गया है। वह भी नगर परिषद के प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी पद पर। जिसने 14 अक्टुबर 2024 को अपना पदभार संभाल लिया है और इसके बाद से लगातार नवगछिया नगर की गरिमा बढ़ाने में प्रयासरत हो गई हैं।


यह तो नवगछिया नगर वासियों का सौभाग्य ही है कि देश भर की सेकंड टॉपर बिहार की बेटी इस नगर की गरिमा को काफी कम समय में नई पहचान और नई ऊँचाई दिलाने का प्रयास प्रारंभ भी कर दिया है। इस सिलसिले में सबसे पहले साफ सफाई पर ध्यान देते हुए नगर परिषद के बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार किया है। जिससे पूरे नगर में खुशी की लहर है। इसके बाद अन्य विषयों पर कार्य हो रहा है, संभव है कि जल्द ही नगरवासियों के सहयोग से परिलक्षित होगा।