ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिक्षा संसार: TMBU में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा सहित अन्य खबरें

शिक्षा संसार: TMBU में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा सहित अन्य खबरें
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आज 19 जनवरी से स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा प्रारंभ हो रही है। इसके अलावा भी अन्य कई महत्वपूर्ण खबरें।

35 हजार परीक्षार्थी आज से रेंगे पार्ट थ्री की परीक्षा

भागलपुर स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट थ्री की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। परीक्षा में करीब 35 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर 23 कॉलेजों में केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। दूर-दराज के सभी केंद्रों पर कॉपी व प्रश्न पत्र भेज दिये गये हैं। मुख्यालय के कॉलेजों में भी सारा कुछ उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सेंटरों के केंद्राधीक्षकों से कहा गया है कि कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराये।

पीजी सेमेस्टर टू की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी

भागलपुर, टीएमबीयू में पीजी सत्र 2020-22 सेमेस्टर टू की परीक्षा 23 जनवरी से होगी। इसे लेकर आंशिक बदलाव के साथ परीक्षा कार्यक्रम बुधवार को जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को सीसी पांच, 28 जनवरी को सीसी - छह, 14 फरवरी को सीसी-7, 17 फरवरी को सीसी आठ, 20 फरवरी को सीसी नौ व 25 फरवरी को एइसी-1 की परीक्षा होगी। साथ में परीक्षा को लेकर पीजी सेमेस्टर टू व पीजी सेमेस्टर वन का सेंटर भी घोषित कर दिया गया है। परीक्षा को लेकर कुल 14 सेंटर बनाये गये हैं। इसमें पीजी विभागों के अलावा टीएनबी व मारवाड़ी कॉलेज के पीजी विभाग में भी केंद्र बनाये गये है।

टीएमबीयू में पीजीआरसी की बैठक 23 जनवरी को

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की बैठक 23 जनवरी को सिंडिकेट हॉल में होगी। इसे लेकर सभी पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा गया है। जारी पत्र में परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न पीजी विभागों से भेजे गये शोध संबंधित मामला जैसे समय विस्तार, निदेशक परिवर्तन, संकाय परिवर्तन, पुनः कोरोना अवधि लाभ व न्यायालय आदि से संबंधित फाइलों पर निर्णय लिया जायेगा।

सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला शुरू

भागलपुर स्थित टीएनबी कॉलेज में सभी सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला शुरू हो गया है। नामांकन 15 फरवरी तक लिया जायेगा। इसको लेकर बुधवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पडिय ने सर्टिफिकेट कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार तिवारी, सर्टिफिकेट कोर्स एडमिशन इंचार्ज पीयूष कुमार झा, शिक्षक डॉ ता पाठक, कुमार अंकित में साथ बैठक की। इसमें नामांकन की तिथि तय की गयी। डॉ तिवारी ने बताया कि कॉलेज में सभी छात्रों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए विचार किया गया है। इसमें स्पोकन इंग्लिश, साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रीशियन, फिटनेस ट्रेनर, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।