खास जानकारी: नीदरलैंड की लाइब्रेरी में होता है एक तीर से तीन शिकार
NBS NEWS: नीदरलैंड की लाइब्रेरी में होता है एक तीर से तीन शिकार यानि कि एक साथ तीन काम। बात बहुत काम की है।
यह तस्वीर नीदरलैंड के एक लाइब्रेरी की है। जहां आप काम करते समय एक साथ साइकिल चला लेंगे। एक आपका व्यायाम होगा, दूसरा आपके लैपटॉप को उसी साइकिलिंग से करंट मिलेगा, तीसरा आप अपना काम आसानी से लैपटॉप पर कर सकते हैं।
मतलब आप साइकिलिंग करेंगे तभी देर तक काम कर पाएंगे, वरना सिस्टम बंद। यानि कि बिजली भी पैदा करो और काम के साथ व्यायाम भी करो। हो गया न एक तीर से तीन शिकार।