ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बाइक सवार तीन हमलावरों ने स्टैंड किरानी के बेटे की दिनदहाड़े गोली मार की हत्या

नवगछिया में बाइक सवार तीन हमलावरों ने स्टैंड किरानी के बेटे की दिनदहाड़े गोली मार की हत्या 
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया मुख्यालय से दो-तीन सौ गज की दूरी पर राष्ट्रीय उच्च पथ 31 किनारे स्थित लक्ष्मी होटल के समीप दिन दहाड़े एक बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने गोली मारकर स्टैंड किरानी के बेटे की हत्या कर दी। इस घटना में दोस्त ने अपने ही दोस्त की पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या करने की बात बतायी जा रही है। इस वारदात को आरोपी ने अपने दो और दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया।
इस घटना में मरने वाले की पहचान नवगछिया बस स्टैंड के किरानी रमेश कुमार उर्फ दुखा यादव के पुत्र राजाराम यादव उर्फ राजा यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। यह घटना नवगछिया राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 स्थित लक्ष्मीपुर होटल के करीब दोपहर बाद 3:00 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार और इंस्पेक्टर भारत भूषण ने पहुंचकर मामले की जांच की। देर रात तक इस हत्या की घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी।
 वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक राजाराम यादव ऑटो चलाता था। लक्ष्मीपुर जाने वाली सड़क के मुहाने के पास वह सवारी लोड कर रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन हमलावर आए। एक बाइक पर ही बैठा रहा। जबकि दो हमलावर हथियार के साथ बाइक से नीचे उतर गए और काफी नजदीक आकर गोली मार दी। राजाराम ने बचने के लिए हाथ आगे किया लेकिन गोली हाथ के बगल से होते हुए सीने में जा लगी। गोली लगते ही वह लक्ष्मीपुर की ओर भागा लेकिन, कुछ दूर जाते ही गिर गया। घटना के समय सड़क पर काफी आवाजाही थी और दोनों तरफ दुकानें भी खुली थी। उसी जगह बैंक ऑफ इंडिया की नवगछिया शाखा भी है।
इस वारदात के दौरान अपराधियों ने काफी नजदीक से गोली मारी। उसके पेट और सीने में जख्म देखकर घटना के तुरंत बाद कुछ लोगों द्वारा उसे नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे तत्काल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। अनुमंडल अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में नया टोला के सौरभ नाम के युवक का नाम सामने आ रहा है। सौरभ करीब 4 माह पहले जेल से बाहर आया है। एक मामले में करीब 1 वर्ष पहले हुए पकड़ा गया था वह। 
इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे कोई पुराना विवाद सामने आ रहा है। पुलिस अभी अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान कर रही है। परिजनों के बयान का इंतजार है। हर हाल में अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे।

बताते चलें कि एनएच 31 पर लक्ष्मीपुर जाने वाली सड़क के आसपास दो वर्षों में हत्या की यह तीसरी घटना है। राजाराम यादव की हत्या दिन के सबसे व्यस्त समय में कर दी गयी। जहां गोली की आवाज सुनते ही लोग सब इधर उधर भागने लगे। दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। देखते देखते सन्नाटा पसर गया। यह अलग बात है कि मामला दोस्ती और दुश्मनी का हो सकता है। लेकिन नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं आवास के नजदीक हत्या जैसी जघन्य वारदात को दिन के उजाले में इस कदर सरेआम अंजाम दे देने की घटना से इलाके के लोग कहीं भी कुछ हो जाने के भीतरी भय से सहम गए हैं।