शाबाश बिहार के लाल! 210 रनों से इतिहास बना बांग्लादेश को चटाई धूल, सीएम नीतीश ने दी बधाई

बता दें कि ईशान किशन ने अपनी इस एक पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। ईशान ने सिर्फ 131 बॉल में 210 रन बनाए, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। ईशान किशन ने सिर्फ 126 बॉल में अपनी डबल सेंचुरी पूरी की। ईशान किशन ने अपनी सेंचुरी सिर्फ 86 बॉल में बना ली थी, इसके बाद ही उन्होंने गियर पूरी तरह से बदल दिया और रनों की बरसात कर दी. दूसरी सेंचुरी को पूरा करने में ईशान ने सिर्फ 40 ही बॉल लिया।

ईशान किशन के नाम अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड हो गया है। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल को पछाड़ दिया है, जिन्होंने जिम्बाब्वे में 131 बॉल में दोहरा शतक जड़ा था।
सबसे तेज दोहरा शतक (वनडे)
• ईशान किशन- 126 बॉल बनाम बांग्लादेश
• क्रिस गेल- 131 बॉल बनाम जिम्बाब्वे
• वीरेंद्र सहवाग- 140 बॉल बनाम वेस्टइंडीज़
• सचिन तेंदुलकर- 147 बॉल बनाम साउथ अफ्रीका

बता दें कि ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा भारत की ओर से डबल सेंचुरी जमा चुके हैंMरोहित के नाम तो कुल 3 दोहरे शतक हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ईशान किशन को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है।